मनोहर लाल की नीति व नीयत विकासपरक : नयनपाल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में हरियाणा ने पांच सालों मेें जितना विकास किया

फरीदाबाद। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में हरियाणा ने पांच सालों मेें जितना विकास किया है, उतना विकास पूर्व की सरकारों के दसियों वर्षो के कार्यकाल में नहीं हुआ। मुख्यमंत्री की नीति और नीयत दोनों विकासपरक है, यही कारण है कि हरियाणा अब पुन: देश के मानचित्र पर अग्रणीय प्रदेशभर बनकर उभर रहा है। उक्त वक्तव्य भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी नयनपाल रावत ने रविवार को जनसपंर्क अभियान के तहत गांव शाहपुर खुर्द व फफूंदा में आयोजित सभाओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
इस दौरान रावत को जाट, हरिजन व बघेल समाज ने सम्मान रुपी पगड़ी पहनाकर उन्हें अपना समर्थन देने का ऐलान किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए नयनपाल रावत ने कहा कि प्रदेश मेें मनोहर लाल के नेतृत्व में ऐसी पहली सरकार है, जिसमें जीरो टोलरेस नीति के तहत कार्य किया जा रहा है और भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से अंकुश लगाया गया है। रावत ने कहा कि लोकसभा चुनावों में प्रदेश की जनता मनोहर सरकार के विकास पर अपने विश्वास की मोहर लगा चुकी है और हरियाणा की दसों की दसों लोकसभा सीट पर भाजपा ने विजयी हासिल की। उन्होनेे कहा कि यह तो ट्रेलर मात्र है, हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों में मनोहर सरकार 80 प्लस सीटें जीतेंगी और फिर से मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के मुख्यमंत्री बनकर इतिहास रचेंगे। उन्होंने पृथला क्षेत्र के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में भाजपा का विधायक न होने के बावजूद जब-जब वह मुख्यमंत्री से मिले और क्षेत्र के विकास की मांग उठाई, तब-तब मुख्यमंत्री ने दिल खोलकर ग्रांट देकर उनका मनोबल ऊंचा करने का काम किया है। आज पूरे क्षेत्र में करोड़ों रुपये की योजनाएं चल रही है, जिसका श्रेय मुख्यमंत्री की विकासात्मक सोच को जाता है।
उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि लोकसभा की तर्ज पर विधानसभा में भी वह भाजपा के रुप में अपनी सरकार चुने और विपक्षियों के झूठे प्रलोभनों में न आए।
इस अवसर पर अशोक चेयरमैन, इंद्राज सरपंच, गुलशन सरपंच हुकम ब्लाक मेम्बर, राजेंंद्र अत्री, राकेश अत्री, महेंद्र बघेल, शिवचरण, सतवीर बघेल, जयवीर, दिनेश बघेल, राजपाल सिंह, राहुल बघेल, जसवंत बघेल, प्रवीन बघेल, अतर सिंह, अमित बघेल, महेश बघेल, धर्मसिंह बघेल, रवि बघेल सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।


