साइकिल चलाकर मतदान केंद्र पहुंचे मनोहर लाल खट्टर
हरियाणा के मुख्यनमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज पहले चंडीगढ़ से अपने गृहनगर करनाल जनशताब्दी एक्सप्रेस से पहुंचे और फिर अपना वोट डालने के लिए साइकिल चलाकर मतदान केंद्र पहुंचे

हिसार । हरियाणा के मुख्यनमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज पहले चंडीगढ़ से अपने गृहनगर करनाल जनशताब्दी एक्सप्रेस से पहुंचे और फिर अपना वोट डालने के लिए साइकिल चलाकर मतदान केंद्र पहुंचे। राज्य की राजधानी चंडीगढ़ से लगभग 100 किलोमीटर दूर करनाल में जीत को लेकर आत्मविश्वास से लबरेज खट्टर ने पत्रकारों से कहा, "हम जनता के पास गए (वोट के लिए), उन्होंने हमें स्वीकार किया और हम फिर से और अच्छे बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं।"
आज करनाल में साइकिल चलाते हुए वोट डालने पहुंचा।
— Manohar Lal (@mlkhattar) October 21, 2019
ऐसे मैंने अपने दो कर्तव्यों का निर्वहन किया। एक अपने मताधिकार का प्रयोग तथा दूसरा पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया।#HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/wcukp5vx6V
ट्रेन में यात्रा करने के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा, "मैं एक सामान्य व्यक्ति हूं और एक आम आदमी के तौर पर मतदान करने आया हूं।"
अधिकारियों ने बताया, उन्होंने चंडीगढ़ से करनाल तक ट्रेन से यात्रा की। करनाल रेलवे स्टेशन से ई-रिक्शा से वह अपने घर पहुंचे, जहां से वह अपने घर से आधा किलोमीटर दूर स्थित मतदान केंद्र तक साइकिल चलाकर पहुंचे।
मैंने अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के एक अहम कर्तव्य का पालन किया है। आप लोग भी अपने कर्तव्य का पालन ज़रूर करें।
— Manohar Lal (@mlkhattar) October 21, 2019
आप लोग भी अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें एवं अपने मित्रों, पड़ोसियों व परिजनों को वोट देने के लिए प्रेरित करें।#HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/c7qK8Uw1l7
खट्टर ने ट्वीट किया, "वोट डालने के लिए करनाल की यात्रा के दौरान सह-यात्रियों के साथ शानदार बातचीत हुई।"
एक अन्य ट्वीट में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा, "पहले वोट फिर जलपान। मैं अपना वोट डालने जा रहा हूं।"
'पहले मतदान तब जलपान'
— Manohar Lal (@mlkhattar) October 21, 2019
मैं अपना वोट डालने जा रहा हूँ।
प्रदेश के सभी नागरिकों से विनम्र अनुरोध करता हूँ कि आप भी अपने मतदान केंद्र पर जाकर मताधिकार का प्रयोग ज़रूर करें। मजबूत सरकार बनाने के लिए आपका एक-एक वोट निर्णायक है। #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/MdZYGHuKE8
उन्होंने कहा, "मैं राज्य के सभी नागरिकों से विनम्रतापूर्वक निवेदन करता हूं कि आप भी अपने मतदान केंद्र पर जाकर मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। एक मजबूत सरकार बनाने के लिए आपका एक वोट महत्वपूर्ण है।"
आज करनाल, प्रेमनगर में राजकीय कन्या स्कूल में बने मतदान केंद्र में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
— Manohar Lal (@mlkhattar) October 21, 2019
प्रदेश के सभी मतदाताओं से निवेदन है कि लोकतंत्र के इस पर्व में अपने कर्तव्य का निर्वहन करें और सुखी व समृद्ध हरियाणा के लिए मतदान करें।#HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/EoLhAOQWua
खट्टर फिर से करनाल सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिसे उन्होंने 2014 में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 60,000 से अधिक मतों के अंतर से जीता था।
कांग्रेस ने हरियाणा अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह को खट्टर के खिलाफ खड़ा किया है।
कड़ी सुरक्षा के बीच हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।


