अमित शाह की तर्ज पर मनोहर लाल खट्टर ने भी शुरु किया ‘समर्थन के लिये सम्पर्क‘ अभियान
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह की तर्ज पर राज्य में ‘समर्थन के लिये सम्पर्क‘ अभियान शुरू करते हुये इस दौरान लगभग दो लाख लोगों से मुलाकात करने क

कुरूक्षेत्र। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह की तर्ज पर राज्य में ‘समर्थन के लिये सम्पर्क‘ अभियान शुरू करते हुये इस दौरान लगभग दो लाख लोगों से मुलाकात करने का लक्ष्य रखा है।
खट्टर ने आज कुरुक्षेत्र और शाहबाद में समाज और देश के लिए सराहनीय कार्य करने वाले तीन लोगों के निवास पर पहुंच कर उनसे मुलाकात की तथा उन्हें केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों की उपलब्धियों, नीतियों और कार्यक्रमों से अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि समाज का नवनिर्माण करने और देश दुनिया के साथ इसे लेकर चलने के लिये केवल मात्र सरकार और राजनीतिक तरीके ही काफी नहीं है बल्कि इसके लिये सामाजिक तरीकों को अपनाना बहुत जरूरी है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में ‘समर्थन के लिये सम्पर्क‘ अभियान शुरू किया है जिसके तहत पार्टी के वरिष्ठ नेता देश में समाज की लगभग 40 हजार प्रमुख हस्तियों से उनके घर जाकर मुलाकात करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गत चार दिनों में उन्होंने राज्य में अनेक शख्सीयतों से मुलाकात की है तथा यह कार्यक्रम 11 जून तक जारी रहेगा। आज के कार्यक्रम में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक डा. कुलदीप ढींडसा, न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) धर्मपाल सिंह और प्रसिद्ध व्यापारी यशपाल वधवा से उनके घर जाकर मुलाकात की तथा उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों, नीतियों और कार्यक्रमों की एक पुस्तिका भेंट की।
इस मौके पर उनके साथ राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी, लाडवा के विधायक पवन सैनी तथा बड़ी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।


