Top
Begin typing your search above and press return to search.

आरक्षण के खिलाफ बोले आरएसएस के बड़े नेता, लालू ने दी चुनौती छीनकर दिखाओ

संघ के दूसरे बड़े नेता मनमोहन वैद्य ने यूपी चुनाव से पहले आरक्षण पर बयान देकर भाजपा के लिए मुश्किल पैदाकर दी है

आरक्षण के खिलाफ बोले आरएसएस के बड़े नेता, लालू ने दी चुनौती छीनकर दिखाओ
X

नई दिल्ली/जयपुर, 20 जनवरी। बिहार चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत का आरक्षण पर बयान भाजपा केलिए घाटे का सौदा साबित हुआ था अब संघ के दूसरे बड़े नेता मनमोहन वैद्य ने यूपी चुनाव से पहले आरक्षण पर बयान देकर भाजपा के लिए मुश्किल पैदाकर दी है।

आरएसएस के संचार विभाग के प्रमुख मनमोहन वैद्य ने कहा है कि किसी भी आरक्षण को बहुत लंबे समय तक नहीं बनाए रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में मुसलमानों की बुरी सामाजिक-आर्थिक स्थिति की वजह यह है कि उनकी अधिकांश संख्या आर्थिक रूप से पिछड़े राज्यों में रहती है।

रिपोर्ट,के मुताबिक जयपुर में चल रहे साहित्य महोत्सव के दूसरे दिन के समापन सत्र में 'आफ सैफरन एंड द संघ' विषय पर परिचर्चा में मनमोहन वैद्य और आरएसएस के संयुक्त महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने हिस्सा लिया। इन्हें सुनने वालों में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी थीं।

वैद्य ने कहा,

"यह व्यापक रूप से माना जाता है कि किसी भी आरक्षण को लंबे समय तक जारी नहीं रखना चाहिए क्योंकि फिर इसका सही मूल्य भुला दिया जाता है। जहां तक बात मुसलमानों की है, तो हम देख सकते हैं कि 68-70 फीसदी मुसलमान बंगाल-बिहार-उत्तर प्रदेश में रहते हैं जो कि खुद ही बहुत पिछड़े हुए राज्य हैं। ऐसे में उनकी (मुसलमानों की) बुरी सामाजिक-आर्थिक स्थिति को समझा जा सकता है।"

वैद्य ने कहा,

"इस मामले को समुदाय के अंदर उठाया जाना चाहिए। उन्हें कौन सी बात पीछे रख रही है। यह सभी समुदायों के लिए होना चाहिए, किसी एक के लिए नहीं।"

वैद्य ने कहा,

"आरक्षण का विषय अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए एक बिलकुल अलग संदर्भ में है। किसी भी समुदाय के लिए कोई भी आरक्षण लंबे समय तक नहीं होना चाहिए। अधिक अवसर होने चाहिए, सभी के लिए अधिक शिक्षा होनी चाहिए लेकिन इसके बजाय मुकम्मल तुष्टिकरण है और यही है जो नजर आ रहा है।"

बहरहाल आरएसएस के अच्छे दिन आ गए हैं, यह पहली बार है कि किसी लोकप्रिय साहित्य महोत्सव में आरएसएस को खास जगह मिली।

उधर मनमोहन वैद्य के आरक्षण पर दिए बयान पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद ने चुनौती देते हुए कहा कि आरक्षण संविधान ने दिया है, आरएसएस की इतनी हिम्मत नहीं कि वह छीन सके।

लालू प्रसाद यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा,

"आरक्षण संविधान प्रदत्त अधिकार है। आरएसएस जैसे जातिवादी संगठन की खैरात नहीं। इसे छीनने की बात करने वालों को औकात में लाना कमजोर वर्गो को आता है।"

लालू ने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा के मार्गदर्शक संगठन आरएसएस पर सवाल खड़ा करते हुए एक अन्य ट्वीट में लिखा,

"आरएसएस पहले अपने घर में लागू 100 फीसदी आरक्षण की समीक्षा करे। कोई गैर-सवर्ण, पिछड़ा, दलित या महिला आज तक संघ प्रमुख क्यों नहीं बने हैं? बात करते हैं!"

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री यहीं नहीं रुके, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए और बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार की याद दिलाते हुए आगे लिखा,

"मोदी जी, आपके आरएसएस प्रवक्ता आरक्षण पर फिर अंट-शंट बके हैं। बिहार ने रगड़-रगड़ के धोया, शायद कुछ धुलाई बाकी रह गई थी जो अब यूपी जमकर करेगा।"

बतादें कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आरएसएस के प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने कहा है कि

'आरक्षण के नाम पर लोगों को सैकड़ों साल से अलग करके रखा गया है। इसे खत्म करने की जिम्मेदारी हमारी है।' उन्होंने कहा है कि आरक्षण को खत्म करना होगा, क्योंकि इससे 'अलगाववाद' को बढ़ावा मिला है।

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के समय पूर्व संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आरक्षण को खत्म करने को लेकर बयान दिया था। इसके बाद जद (यू) और राजद ने चुनावी सभाओं में इस मामले को जोर-शोर से उठाया था, जिसका फायदा भी उन्हें चुनाव मिला था।

देखना यह है कि संघ की यूपी चुनाव से पहले इस गुगली का फायदा उत्तर प्रदेश मेंसपा उठाती है या बसपा ? संघ के इस बयान पर अभी तक सपा की ओरसे कोई बयान नहीं आया है, जबकि बसपा नेत्री मायावती ने चुनौती दे दी है कि बसपा आरएसएस को आरक्षण खत्म नहीं करने देगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it