मनमोहन सिंह मेरी तुलना में बेहतर प्रधानमंत्री साबित होंगे: सोनिया गांधी
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 2004 में डा़ मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाने के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि वह अपनी “सीमाओं” से भली भांति परिचित थीं।

मुंबई। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 2004 में डा़ मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाने के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि वह अपनी “सीमाओं” से भली भांति परिचित थीं।
गांधी ने आज यहां इंडिया टूडे के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए 2004 में कांग्रेस के सत्ता में आने पर नेतृत्व को लेकर अपनी भूमिका पर कहा कि वह अच्छी तरह जानती थीं कि डा. मनमोहन सिंह उनकी तुलना में बेहतर प्रधानमंत्री साबित होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी सीमाओं से अच्छी तरह वाकिफ थीं।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कार्यक्रम में बेबाकी से स्वीकार किया“ मुझे स्वाभाविक रुप से भाषण देना नहीं आता , ऐसे स्थिति में मुझे ‘लीडर’ की बजाय ‘रीडर’(भाषण पढने वाला) पुकारा जाता ।”
अगले साल होने वाले आम चुनाव के लिए विपक्ष को एकजुट करने में जुटी श्रीमती गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि पार्टी ने कांग्रेस की छवि एक मुस्लिम पार्टी के तौर पर गढ़ी जिसका कांग्रेस को चुनाव में नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कांग्रेस नेता और वह स्वयं मंदिर जाती रही हैं।
हाल ही में संपन्न पूर्वोत्तर के तीन राज्यों की मतगणना के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के देश में मौजूद नहीं रहने को लेकर की गई आलोचनों का जवाब देते हुए गांधी ने कहा चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद वह तीन दिन के लिए इटली में अपनी नानी से मिलने गए थे।
बेटी प्रियंका गांधी के राजनीति में आने को लेकर किए गए सवाल पर श्रीमती गांधी ने कहा “प्रिंयका फिलहाल अपने बच्चों की देखभाल में व्यस्त हैं । सक्रिय राजनीति में प्रियंका को स्वयं निर्णय लेना है। भविष्य में क्या होगा इस बारे में कोई नहीं जानता है।”


