मेट्रो में आई भूल भुलैया फिल्म की मंजुलिका
विद्या बालान की कास्ट्यूम और आवाज निकालकर मुसाफिरों को डरा रही, वीडियो वायरल

नोएडा। नोएडा में रील बनाने का ट्रैंड बढ़ता जा रहा है। कभी दलित प्रेरणा स्थल में हाथी पर चढ़कर तो अब नया मामला नोएडा की एक्वा मेट्रो का बताया गया है। इसका संचालन एनएमआरसी कर रही है। मेट्रो के एक कोच में वॉलिबुड फिल्म भूल भूलिया में मंजुलिका की ड्रैस और उसी गेटअप में वह लोगों को डरा रही है। मंजुलिका की तरह की वह आवाज निकाल रही है। साथ ही शक्ल भी कुछ वैसे ही बना रखी है।
कोच में चहलकदमी करती ये युवती सवारियों को डरा रही है। वीडियो में साफ दिख रहा है लोग उसे देखकर भाग रहे है। एक युवक कान पर हेड फोन लगाकर गाना सुन रहा है। उसे धक्का देकर हटाया। युवक कथित मंजुलिका को देखकर घबरा कर भाग गया। ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ये युवती कहा से चढ़ी और कहा पर उतरी एनएमआरसी की ओर से अभी कोई बयान जारी नहीं किया गया। हालांकि मेट्रो में इस युवती के लुक को देखकर लोग डर रहे है और उनके सामने अजीबोगरीब हरकत भी कर रही है। बताया गया कि युवती ग्रेटरनोएडा के किसी कॉलेज की है। युवती मेट्रो में चहलकदमी कर रही है और इसका साथी इसे शूट कर रहा है।


