मनीष तिवारी ने पीएम मोदी के खिलाफ ट्वीटर पर की अभद्र टिप्पणी
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने पीएम मोदी के जन्मदिन वाले दिन ट्वीटर अकाउंट के जरिये अभद्र टिप्पणी की जिसके कारण ट्वीटर पर आलोचना का दौर शुरू हो गया है
नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने पीएम मोदी के जन्मदिन वाले दिन ट्वीटर अकाउंट के जरिये अभद्र टिप्पणी की जिसके कारण ट्वीटर पर आलोचना का दौर शुरू हो गया है और यूजर्स ने तो ट्वीटर पर ही मनीष तिवारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया ।
आपको बता दे की मनीष तिवारी ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें पीएम मोदी विदेश दौरे पर राष्ट्रगान के बीच में गलती से चल पड़ते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए मनीष तिवारी ने पीएम मोदी का मजाक उड़ाने की कोशिश की। ठीक इसके बाद एक ट्वीट भी किया गया जिसमें पीएम मोदी की नीतियों को लेकर बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया हालांकि ये साफ नहीं है कि ये ट्वीट खुद मनीष तिवारी ने किया है या फिर उनका अकाउंट हैक करके किसने शरारत करने की कोशिश की है।
रविवार को कांग्रेस नेता मनीष तिवारी के अकाउंट से ये ट्वीट उस वक्त आया जब पीएम मोदी गुजरात में सरदार सरोवर बांध का लोकापर्ण कर रहे थे। वहीं कांग्रेस नेता का ये ट्वीट विवादों को जन्म दे रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाते हुए गाली वाली फोटो ट्वीट की थी। जिसे लेकर भी खूब बवाल मचा था।


