थोड़ी देर में केजरीवाल के घर जाएंगे मनीष सिसोदिया, नए सीएम के नाम पर हो सकती है चर्चा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को सीएम पद से इस्तीफा देंगे

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को सीएम पद से इस्तीफा देंगे। उनके इस्तीफे के ऐलान के बाद अब दिल्ली के अगले सीएम के नाम पर सस्पेंस बना हुआ है। इससे पहले दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसके नाम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस बीच खबर आ रही है कि थोड़ी देर में अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके घर मनीष सिसोदिया जाएंगे. उनके साथ-साथ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता भी केजरीवाल से मुलाकात कर सकते हैं।
बताया जा रहा है कि नए सीएम के नाम पर मंथन किया जाएगा। सियासी गलियारों में चर्चा है कि आतिशी को दिल्ली की अगली कमान मिल सकती है। हालांकि, अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की घोषणा के बाद नए मुख्यमंत्री पर आम आदमी पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है।
केजरीवाल ने कल (15 सितंबर) कहा था, 'मनीष सिसोदिया भी अपना तब तभी संभालेंगे जब दिल्ली की जनता कहेगी कि मैं इमानदार हूं। हम दोनों आपके बीच में जाएंगे, अगर जनता कहेगी कि आप इमानदार हैं तब हम इस कुर्सी पर बैठेंगे। आज मैं आपके बीच में आया हूं, अगर मैं इमानदार हूं तो वोट देना, नहीं दो वोट मत देना।' ऐसे में अब दोनों ही नेता अपना पद छोड़ सकते हैं। इसके अलावा अब दिल्ली के अगले सीएम के नाम पर भी चर्चा होगी। इस लिस्ट में कई सारे नामों पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।
बता दें कि रविवार (15 सितंबर) को अरविंद केजरीवाल ने अपने इस्तीफे का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था। उन्होंने कहा कि अगले दो दिन में वो सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे. सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उन्होंने इस बात का ऐलान किया है।


