Top
Begin typing your search above and press return to search.

निशानेबाजी में भारत को सोना-चांदी साथ-साथ, मनीष नरवाल ने स्वर्ण पदक और सिंहराज ने रजत पदक जीता

भारतीय निशानेबाज मनीष नरवाल और सिंहराज ने 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा एसएच-1 में कमाल करते हुए दो पदक जीते

निशानेबाजी में भारत को सोना-चांदी साथ-साथ, मनीष नरवाल ने स्वर्ण पदक और सिंहराज ने रजत पदक जीता
X

टोक्यो। टोक्यो पैरालंपिक की शूटिंग में भारतीय पैराशूटर्स ने कमाल कर दिया है। मनीष नरवाल ने गोल्ड पर कब्जा किया, जबकि सिंहराज ने सिल्वर जीता। P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएस-1 फाइनल में मनीष नरवाल ने 218.2 का स्कोर कर पहला स्थान हासिल किया। सिंहराज (216.7) दूसरे स्थान पर रहे।

इससे पहले भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यतिराज एसएल-4 सिंगल्स स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में इंडोनेशिया के खिलाड़ी सेतियावान फ्रेडी को हराया।

अब उनसे गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद है। उससे पहले प्रमोद भगत पुरुष सिंगल्स एसएल-3 स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने में सफल रहे। उन्होंने सेमीफाइनल में जापान के खिलाड़ी डी फुजिहारा को मात दी। प्रमोद ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जापानी खिलाड़ी को 21-11 और 21-16 से हराया। इस जीत के साथ प्रमोद का पदक पक्का हो गया है। इसके अलावा मनीष और सिंहराज की जोड़ी पी-4 निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गई है। जबकि बैडमिंटन की एसएल-3 स्पर्धा के सेमीफाइनल में मनोज सरकार को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें ब्रिटेन के खिलाड़ी डेनियल बेथेल ने 2-0 से से हराया।

टोक्यो पैरालंपिक का 11वां दिन जो कि भारतीय दृष्टिकोण से काफी अहम है। आज भारत के कई एथलीट शूटिंग, बैडमिंटन और एथलेटिक्स में अपनी चुनौती पेश करेंगे। इन खिलाड़ियों से पदक जीतने की उम्मीद होगी।

बीते 10वें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पदक जीते। शुक्रवार को प्रवीण कुमार ने ऊंची कूद में रजत पदक, अवनि लेखरा ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल की पी-3 एसएच-1 स्पर्धा में कांस्य पदक और तीरंदाज हरविंदर सिंह ने पुरुषों की व्यक्तिगत रिकर्व ओपन का कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया।

Read more: https://www.amarujala.com/sports/other-sports/tokyo-paralympics-2021-day-11-singhraj-adhana-akash-manish-narwal-pramod-bhagat-manoj-sarkar-tarun-dhillon-suhas-yathiraj-krishna-nagar-and-navdeep-will-be-in-action?src=top-lead-home-1


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it