मणिपुर: मेले में हुआ बम विस्फोट, 10 घायल
मणिपुर के इंफाल में टेरा लुकराम लीराक स्थित मेला आयोजन स्थल पर कल रात बम विस्फोट हो गया जिसमें कम से कम 10 लोग घायल हो गये।

इंफाल। मणिपुर के इंफाल में टेरा लुकराम लीराक स्थित मेला आयोजन स्थल पर कल रात बम विस्फोट हो गया जिसमें कम से कम 10 लोग घायल हो गये।
पुलिस ने आज बताया कि सभी घायलाें को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दाे की हालत गंभीर बतायी जा रही है। पुलिस दल घटनास्थल की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है ग्रेनेड फटने के कारण यह विस्फोट हुआ। संदेह जताया जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों ने चलते वाहन से ग्रेनेड फेंका होगा।
उन्होंने बताया कि लोग मेले की तैयारियां कर रहे थे, तभी यह विस्फोट हो गया। विस्फोट में मेले की तैयारियां देखने आए आसपास के लोग घायल हो गये। इस स्थान पर कुछ ही दिन में मेला शुरू होने वाला है।
इस बीच पुलिस ने उग्रवादी संगठनों की ओर से 15 अक्टूबर को बंद के आह्वान के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। मणिपुर और त्रिपुरा के तीन उग्रवादी संगठनों ने बंद का आह्वान किया है जो आज मध्यरात्रि से शुरू होकर कल शाम पांच बजे तक रहेगा।


