मणिपुर में मतदान की तारीखों में बदलाव।
चुनाव आयोग ने मणिपुर में दो चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों में फेरबदल किया है...पहले 27 फरवरी और 3 मार्च की तारीख चुनाव के लिए तय की गई थी....अब 28 फरवरी और 5 मार्च को मतदान होगा....

चुनाव आयोग ने मणिपुर में दो चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों में फेरबदल किया है...पहले 27 फरवरी और 3 मार्च की तारीख चुनाव के लिए तय की गई थी....अब 28 फरवरी और 5 मार्च को मतदान होगा....
चुनाव आयोग ने हाल ही में पंजाब में भी विधानसभा चुनावों की तारीख में बदलाव करते हुए इसे 14 फरवरी से 20 फरवरी कर दिया था... राज्य सरकार और विभिन्न राजनीतिक दलों ने इसकी मांग की थी...
मणिपुर विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 38 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए चुनाव अधिकारियों ने 175 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र को मंजूरी दी है...आज नाम वापस लेने का आखिरी दिन है...चुनाव अधिकारियों ने बताया कि इंफाल पूर्वी जिले की 10 विधानसभा सीटों के लिए मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह सहित कुल 45 उम्मीदवार हैं...जबकि इंफाल पश्चिम जिले की 13 विधानसभा सीटों से नामांकन भरने वाले 56 उम्मीदवारों में विधानसभा अध्यक्ष वाई खेमचंद सिंह और उपमुख्यमंत्री वाई जॉय कुमार शामिल हैं....
बिष्णुपुर जिले में 6 विधानसभा सीटों के लिए 22 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है...चुराचांदपुर जिले की 6 विधानसभा सीटों से 34 और कांगपोकपी जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों से 18 उम्मीदवार मैदान में हैं... मणिपुर विधानसभा में 60 सीटों पर चुनाव होने हैं...मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होंगे...जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी...
60 सीटों वाले मणिपुर में 2017 के चुनाव में कांग्रेस ने 28 सीटें जीती थी...जबकि बीजेपी 21 ने सीटों पर जीत दर्ज की थी...चुनाव में नेशनल पीपल्स पार्टी और नगा पीपुल्स फ्रंट को चार-चार और एलजेपी, टीएमसी को एक-एक सीट मिली थी...मणिपुर में बहुमत का आंकड़ा 31 है..पिछली बार बीजेपी ने एनपीपी, एलजेपी और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई और एन बीरेंद्र सिंह सीएम बने थे...एक बार फिर मणिपुर में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे का मुकाबला है...


