मणिपुर: 10 बजे तक 31 प्रतिशत मतदान
मणिपुर विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 22 सीटों के लिये आज हो रहे मतदान में 10 बजे तक करीब 31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इम्फाल। मणिपुर विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 22 सीटों के लिये आज हो रहे मतदान में 10 बजे तक करीब 31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुबह सात मतदान शुरु हुआ और प्रत्येक घंटे में करीब 10 प्रतिशत मतदान हुआ। तमेंगलोंग जिले में कुछ इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में तकनीकी खराबी आने तथा वांगजिंग में हल्की झड़प होने की रिपोर्ट मिली है।
राज्य की जिन प्रमुख हस्तियों ने अब तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं, उनमें मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह, उनके पुत्र ओकराम सुरजा कुमार और उपमुख्यमंत्री गईखंगम शामिल हैं।
इस बीच पूर्व सांसद एवं चांडेल सीट से पीपुल्स डेमोक्रेटिक अलायंस के उम्मीदवार ने उग्रवादियों द्वारा मतदाता पर्ची छीन लिये जाने का आरोप लगाया और कहा कि उग्रवादी चुनाव को नियंत्रित कर रहे हैं।
इस चरण में कुल 98 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिसमें चार महिला उम्मीदवार शामिल हैं। कांग्रेस और भाजपा के 22-22, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के दो, तृणमूल कांग्रेस के छह, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एक और 12 अन्य राजनीतिक दलों से संबंधित उम्मीदवार हैं।
इस चरण के चुनाव में तीन लाख 81 हजार 381 पुरूष मतदाता और तीन लाख 93 हजार 91 महिला मतदाता हैं। मतदान के लिये सुरक्षा व्यापक इंतजाम किये गये हैं। केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 250 टुकड़ियां तैनात की गयी है।


