मणिशंकर अय्यर ने की पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हे ‘असभ्य’ और ‘नीच’ तक कह डाला

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हे ‘असभ्य’ और ‘नीच’ तक कह डाला।
#WATCH: "Ye aadmi bahut neech kisam ka aadmi hai, is mein koi sabhyata nahi hai, aur aise mauke par is kisam ki gandi rajniti karne ki kya avashyakta hai?: Congress' Mani Shankar Aiyar on PM Modi pic.twitter.com/sNXeo6a1Gi
— ANI (@ANI) December 7, 2017
अय्यर ने यह टिप्पणी श्री मोदी के उस बयान पर आयी है जिसमें उन्हाेंने परोक्ष रूप से कांग्रेस और नेहरू गांधी परिवार पर राष्ट्र निर्माण में संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर के योगदान को दबाने का आरोप लगाया है। प्रधानमंत्री ने आज यहां डाक्टर अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केन्द्र का उद्घाटन करने के बाद आयोजित एक समारोह में कहा कि बाबा साहेब के निधन के बाद वर्षों तक उनके विचारों को दबाने की कोशिश हुयी और उनके योगदान को मिटाने का प्रयास किया गया लेकिन ऐसे लोग भारतीय जन मानस के चिंतन से उनके विचारों को नहीं मिटा पाए। जिस परिवार के लिए यह सब किया गया लोग उस परिवार से ज्यादा आज बाबा साहेब से प्रभावित हैं। मोदी ने इस मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उनपर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि आजकल उन्हें बाबा साहेब नहीं बल्कि बाबा भोले याद आ रहे हैं।
अय्यर ने प्रधानमंत्री के इस बयान पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर के सपनों को साकार करने का सबसे बड़ा योगदान पंडित जवाहरलाल नेहरु का रहा है। मोदी ऐसे परिवार के बारे में ‘गंदी बातें कर रहे हैं और वह भी डा0 अंबेडकर की याद में बनायी गयी इमारत का उद्घाटन करते समय। उन्होंनें कहा ‘यह बहुत नीच किस्म का आदमी है। इसमें कोई सभ्यता नहीं है। ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति करने की क्या आवश्यकता है।’
Mujhko lagta hai ki ye aadmi bahut neech kisam ka aadmi hai, isme koi sabhyata nahi hai, or aise mauke par is kisam ki gandi rajniti karne ki kya avashyakta hai?: Mani Shankar Aiyar, Congress on PM Modi pic.twitter.com/VrLM6TOlNr
— ANI (@ANI) December 7, 2017
अय्यर की इस टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह मोदी और डा0अंबेडकर दोनों का अपमान है। उन्होंने कहा कि मोदी पर कांग्रेस के नेताओं की इस तरह की टिप्पणी राहुल गांधी की सहमति से हो रही हैं।


