मैनहट्टन हमले का आरोपी आतंकी अमेरिकी अदालत में दोषी करार
अमेरिका में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के बांग्लादेश मूल के एक आतंकवादी को दिसंबर में न्यूयार्क के एक भीड़ वाले स्थान पर आत्मघाती हमला की कोशिश करने के मामले में बुधवार को दोषी करार दे दिया गया है

न्यूयार्क। अमेरिका में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के बांग्लादेश मूल के एक आतंकवादी को दिसंबर में न्यूयार्क के एक भीड़ वाले स्थान पर आत्मघाती हमला की कोशिश करने के मामले में बुधवार को दोषी करार दे दिया गया है।
मैनहट्टन की संघीय अदालत में अकयेद उल्ला (27) पर विदेशी आतंकवादी संगठन का समर्थन करने, सामूहिक विनाश के उपयोग में लाया जाने वाला हथियार उपयोग करने और आतंकवादी हमला करने के आरोपों पर मामला चल रहा है। दोषी पाए जाने के बाद अब उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा सकती है।
पिछले महीने उसकी गिरफ्तारी के कुछ समय बाद उल्ला पर मामला दर्ज कराया गया था। अदालत द्वारा नियुक्त उसके अधिवक्ता एमी गेलीकियो से बुधवार को इस बारे में बात नहीं हो सकी।
अभियोजन पक्ष के अनुसार उल्ला ने 11 दिसंबर को अपने शरीर में विस्फोटक बांध कर मैनहट्टन के टाइम्स स्वायर में एक सब स्टेशन में एक पैदल सुरंग में विस्फोट करने की कोशिश की थी।
उनके अनुसार उसके शरीर में लगा विस्फोटक फटा नहीं लेकिन उसमें हल्की चिंगारी लग गयी जिससे उल्ला के साथ-साथ तीन अन्य लोग घायल हो गये थे। दर्ज मामले के अनुसार बाद में उल्ला ने पुलिस को बताया था कि उसने ये सब इस्लामिक स्टेट के लिये किया था।
बांग्लादेश पुलिस की आतंकवाद निरोधक इकाई के प्रमुख मोनिरुल इस्लाम ने रायटर को बताया कि दिसंबर में हमले के बाद बांग्लादेश में उल्ला और आतंकवादियों के बीच कोई सबूत नहीं मिला था


