गड्ढे में मिली बालक की संदिग्ध लाश
रायगढ़ ! रायगढ़ के मंगलूडिपा मोहल्ले में रहने वाले एक 11 साल के बच्चे की मौत के मामले को लेकर परिवारवालों ने उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए एक मकान मालिक पर कार्रवाई की बात कही है।

रायगढ़ ! रायगढ़ के मंगलूडिपा मोहल्ले में रहने वाले एक 11 साल के बच्चे की मौत के मामले को लेकर परिवारवालों ने उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए एक मकान मालिक पर कार्रवाई की बात कही है। मृतक बच्चा कल देर शाम से ही लापता था जिसकी रिपोर्ट कोतरा रोड थाने में की गई थी और आज सुबह उसकी लाश घर से करीब 4 किलोमीटर दूर संजय मैदान के पास एक गढडे में मिली।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम कराने के बाद घरवालों के हवाले करके इसकी जांच शुरू कर दी है। परिजनों का आरोप है कि उनका बच्चा कल से लापता था और वह गड्ढे में गिरकर नही मरा है बल्कि उसकी हत्या की गई है और उन्हें आशंका है कि उसकी बली दी गई है। परिवारजनों का यह भी आरोप है कि इस घटना के बाद जिस जगह बच्चे की लाश मिली है वहां का जमीन मालिक मौके पर सूचना देने के बाद भी नही पहुंचा है जो कई सवालों को खडा किया है। परिवारजनों ने इस पूरे मामले में पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है वहीं 11 वर्षीय बच्चे की लाश मिलने के बाद कोतरा रोड पुलिस के जांच अधिकारी बी.आर. कश्यप ने सीधे तौर पर अभी कुछ नही कहा है उनका कहना है कि जिस गड्ढे में बच्चें की लाश मिली थी वहां पानी भरा हुआ था जिससे उसकी मौत हुई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।


