मंगलमय परिवार ने गुरुकुल में हवन कर, शिक्षा के लिए दी सहयोग राशि
मंगलमय परिवार ग्रेटर नोएडा के सदस्यों ने ईटा-एर में महर्षि पाणिनि गुरुकुल में हवन किया

ग्रेटर नोएडा। मंगलमय परिवार ग्रेटर नोएडा के सदस्यों ने ईटा-एर में महर्षि पाणिनि गुरुकुल में हवन किया। गुरुकुल में शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों ने रविकांत दीक्षित के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण कर हवन पूर्ण कराया।
कुलदीप शर्मा ने बताया कि गुरुकुल में बच्चों को वैदिक पद्धति के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा भी प्रदान की जा रही है। नरेश गुप्ता ने बताया कि मंगलमय परिवार के सदस्यों ने गुरुकुल में शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों की शिक्षा हेतू सहयोग राशि भी भेंट की।

महर्षि पाणिनि गुरुकुल संस्था के अध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा व संरक्षक वी.पी. निमानी ने मंगलमय परिवार का आभार व्यक्त किया व गुरुकुल को इसी प्रकार का सहयोग करते रहने का अनुरोध भी किया।
इस अवसर पर सत्यप्रकाश अग्रवाल, ललित शर्मा, सौरभ बंसल, मोनू जेवर, पी.पी. मिश्रा, मुकुल गोयल, विनोद कसाना, सुरेश पचैरी, धनप्रकाश शर्मा, ओमप्रकाश अग्रवाल, नौरंग सिंह, गौरव उपाध्याय, ऋषि गोयल, अरुण गुप्ता, शरद त्यागी, राकेश शर्मा, विकास गर्ग व अन्य लोग उपस्थित रहे।


