खैनी को प्रतिबंधित करने के लिये केन्द्र सरकार को किसी तरह का पत्र नहीं भेजा :मंगल पांडेय
बिहार सरकार ने आज कहा कि खैनी को प्रतिबंधित करने के लिये केन्द्र सरकार को किसी तरह का पत्र नहीं भेजा गया

पटना ।बिहार सरकार ने आज कहा कि खैनी को प्रतिबंधित करने के लिये केन्द्र सरकार को किसी तरह का पत्र नहीं भेजा गया है ।
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने यहां कहा कि मुंह के कैंसर से बचने के लिये लोगों से तम्बाकू का सेवन न करने की अपील की गयी है न कि केन्द्र सरकार को खैनी को प्रतिबंधित करने के लिये किसी तरह का पत्र भेजा गया है ।
तम्बाकू और खैनी के अधिक उपयोग से मुंह के कैंसर की संभावना अधिक होती है । उन्होंने कहा कि सामान्य रूप से मुंह कैंसर के जो रोगी होते हैं उनमें 40 प्रतिशित तम्बाकू और खैनी के कारण होता है ।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ी है लेकिन खैनी का सेवन करने वालों की संख्या में कमी आयी है । पिछले छह वर्षो में तम्बाकू का सेवन करने वालों की संख्या में काफी कमी आयी है । उन्होंने कहा कि छह वर्ष पूर्व तक राज्य में 54 प्रतिशत लोग तम्बाकू - खैनी का सेवन करते थे जो घटकर अब 26 प्रतिशत पर आ गया है ।
श्री पांडेय ने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग का यह प्रयास है कि सेवन करने वालों की संख्या और घटे और तथा यह न्यूनतम होकर समाप्ति की ओर चला जाये । उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य में खैनी को प्रतिबंध करने के लिये स्वास्थ्य विभाग ने केन्द्र सरकार को कोई पत्र नहीं लिखा है ।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि तम्बाकू और खैनी से होने वाले कैंसर जैसे रोग के प्रति आमजनों को जागृत और अगाह करने के लिये स्वास्थ्य की ओर से विभिन्न कार्यक्रम बराबर चलाये जा रहे हैं । लोगों की आयु बढे और वे कैंसर के रोग से ग्रस्त न हों इसके लिये विभाग अपने कार्यक्रमों के जरिये तम्बाकू खैनी के न्यूनतम प्रयोग का प्रयास कर रहा ताकि आगे इसका सेवन समाप्ति की ओर बढ़े ।


