मप्र में 1 नवंबर को मनेगा राज्य स्थापना दिवस
मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस एक नवंबर को है। राज्य एक नवंबर 1956 को अस्तित्व में आया था। इस मौके पर राज्य स्तर पर कार्यक्रम होंगे और उन्हें नाम दिया गया है 'मध्यप्रदेश दिवस'

भोपाल। मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस एक नवंबर को है। राज्य एक नवंबर 1956 को अस्तित्व में आया था। इस मौके पर राज्य स्तर पर कार्यक्रम होंगे और उन्हें नाम दिया गया है 'मध्यप्रदेश दिवस'। इन कार्यक्रमों में मंत्री और जिला पंचायत अध्यक्ष मुख्य अतिथि होंगे। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी भोपाल, विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा होशंगाबाद में आयोजित जिलास्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। प्रदेश के 25 जिलों में मंत्रिमंडल के सदस्य और बाकी जिलों में जिला पंचायत के अध्यक्ष मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे।
इसी तरह मंत्री जयंत मलैया-दमोह, डॉ. नरोत्तम मिश्र-दतिया, विजय शाह-खंडवा, गौरीशंकर बिसेन-छिंदवाड़ा, रुस्तम सिंह-मुरैना, ओमप्रकाश धुर्वे-डिंडौरी, उमाशंकर गुप्ता-जबलपुर, अर्चना चिटनीस-बुरहानपुर, यशोधरा राजे सिंधिया-शिवपुरी, पारस जैन-उज्जैन, राजेंद्र शुक्ल-रीवा, अंतर सिंह आर्य-धार, रामपाल सिंह-इंदौर, माया सिंह-ग्वालियर, भूपेंद्र सिंह-सागर और जयभान सिंह पवैया गुना में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
इसी तरह, राज्यमंत्री दीपक जोशी-देवास, लाल सिंह आर्य-भिंड, शरद जैन-सिवनी, सुरेंद्र पटवा-रायसेन, हर्ष सिंह-सीधी, संजय पाठक-कटनी, ललिता यादव-छतरपुर, विश्वास सारंग-सीहोर और सूर्यप्रकाश मीणा-विदिशा में होने वाले समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।


