मंदसौर : पुलिस फायरिंग के विरोध में यूपी के किसानों का प्रदर्शन
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के कार्यकर्ताओं ने आज प्रदेश भर में अपनी समस्याओं और मध्य प्रदेश के मंदसौर में की गई फायरिंग के विरोध में राष्ट्रीय राजमार्गों पर शव अासन कर विरोध प्रदर्शन किया
लखनऊ । भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के कार्यकर्ताओं ने आज प्रदेश भर में अपनी समस्याओं और मध्य प्रदेश के मंदसौर में की गई फायरिंग के विरोध में राष्ट्रीय राजमार्गों पर शव अासन कर विरोध प्रदर्शन किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बाराबंकी, इलाहाबाद, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली, हापुड़, ग्रेटर नोएडा और अलीगढ़ समेत कई जिलों में किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया।
इलाहाबाद से मिली रिपोर्ट के अनुसार किसानों ने इलाहाबाद-रीवा मार्ग को जाम कर मंदसौर घटना के विरोध प्रदर्शन किया। जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इसी तरह गाजियाबाद में दिल्ली-हापुड़ मार्ग पर भाकियू के बैनर तले सैकडों किसानों ने प्रदर्शन कर वहां योग किया। किसानों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शव आसन किया जिससे जाम लग गया। पुलिस के समझाने पर जाम खुल सका।


