मंदसौर: 3 किसानों की मौत, पिपल्यामंडी में लगा कर्फ्यू
मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के पिपल्यामंडी में आज पुलिस और आंदोलनकारी किसानों के बीच हिंसक झड़पों के चलते तीन किसानों की मौत और चार अन्य के घायल होने की घटनाओं के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है
मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के पिपल्यामंडी में आज पुलिस और आंदोलनकारी किसानों के बीच हिंसक झड़पों के चलते तीन किसानों की मौत और चार अन्य के घायल होने की घटनाओं के बाद हालात पर काबू पाने के लिए मंदसौर जिला मुख्यालय और पिपल्यामंडी में कर्फ्यू लगा दिया गया है, कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि प्रशासन की पहली प्राथमिकता कानून व्यवस्था बनाए रखना है। पुलिस और प्रशासन पूरे जिले की स्थिति पर नजर रखे हुए है।
इस बीच पुलिस सूत्रों ने कहा कि हिंसक झड़पों में प्रभुलाल पाटीदार, कन्हैयालाल पाटीदार और बबलू पाटीदार की मौत हुयी है। इनकी मौत गोली लगने के कारण हुयी है। चार अन्य घायल किसानों को बेहतर इलाज के लिए इंदौर भेजा जा रहा है।
इस बीच मंदसौर और पड़ोसी नीमच जिले में इंटरनेट और सोशल मीडिया से संबंधित सेवाएं लगभग ठप कर दी गयी हैं। बताया गया है कि प्रशासन की पहल पर यह सेवाएं प्रभावित हुयी हैं, ताकि अफवाह आदि को फैलने से रोका जा सके।
सूत्रों ने कहा कि आंदोलनकारी पुलिस दल, सरकारी संपत्ति और आम नागरिकों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे थे। उन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने क्रमवार सभी आवश्यक कदम उठाए और आखिरकार कफर्यू भी लगा दिया गया।


