मंडी व्यवस्था को किया जा रहा है मजबूत :राधामोहन
कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने आज कहा कि सरकार किसानों को उनकी फसलों का पर्याप्त मूल्य दिलाने के लिए मंडी व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर संवेदनशील है
नयी दिल्ली। कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने आज कहा कि सरकार किसानों को उनकी फसलों का पर्याप्त मूल्य दिलाने के लिए मंडी व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर संवेदनशील है और इस दिशा में कार्य कर रही है सिंह ने वाणिज्य एवं उद्योग संगठन फिक्की द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के लिए बेहतर कृषि विपणन समाधान विषय पर यहां आयेजित सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि कौशल सुधार , नवीन कार्य प्रणालियों के प्रयोग तथा परिकल्पित कार्यक्रमों के कार्यान्वयन से किसानों की आय को दुगुनी करने के लक्ष्य को हासिल किया जायेगा।
सिंह ने कहा कि किसानों को उनकी उपज के हिसाब से बढ़ा हुआ पारिश्रमिक नहीं मिल रहा है । सरकार मंडी व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में काम कर रही है जिससे कि फसल की कटाई के पश्चात होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। इसके साथ ही किसान को बम्पर उत्पादन के दौरान कीमतों में होने वाली अप्रत्याशित गिरावट की स्थिति का सामना न करना पडे ।
कृषि मंत्री ने कहा कि मार्च 2018 तक देश की 585 मंडियों को ई नाम योजना से जोड दिया जायेगा लेकिन 12 करोड किसानों के लिए ये मंडियां पर्याप्त नहीं होगी । स्वामीनाथन समिति ने 80 वर्ग किलोमीटर के दायरे में एक मंडी की सिफारिश की है ।


