इमरान मसूद फिर कांग्रेस में हुए शामिल
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता इमरान मसूद शनिवार को फिर कांग्रेस में शामिल हो गये।

नयी दिल्ली । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता इमरान मसूद शनिवार को फिर कांग्रेस में शामिल हो गये।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी पवन खेड़ा, वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला व उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय तथा पार्टी के पश्चिमि उत्तर प्रदेश के प्रभारी सचिव प्रमोद नरवाल की मौज़ूदगी में श्री मसूद ने यहां पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
श्री मसूद के कांग्रेस में शामिल होने पर कांग्रेस नेताओ ने खुशी जताई और कहा कि आज उत्तर प्रदेश में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद माहौल बदल रहा है तथा आने वाले समय में कई अन्य लोग कांग्रेस से जुड़ेंगे। पार्टी नेता राहुल जी की यात्रा के बाद पूरे देश में परिवर्तन का एक माहौल बना है।
उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का असर हिमाचल और कर्नाटक के चुनाव में दिखाई दिया है। कांग्रेस का कारवां निरंतर बढ़ रहा है और अगले 2-3 महीने में चार राज्यों के चुनाव में कांग्रेस जीत रही है और देश में बहुत बड़ा राजनीतिक परिवर्तन होने वाला है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस जीतेगी और केंद्र में सरकार बनाएगी।
श्री इमरान मसूद ने कहा,“कांग्रेस में शामिल करने के लिए पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूँ। पहले कांग्रेस छोड़कर नहीं जाना चाहता था लेकिन हालात ऐसे बने कि जाना पड़ा लेकिन अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद परिवर्तन आया है।
उससे पूरा माहौल बदल गया है। कांग्रेस छोड़कर जाने से अब पार्टी की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के सामने जाने में शर्मिंदगी होगी लेकिन उनको धोखा दिया था इसके लिए उनसे माफी मांगूगा।”


