दुष्कर्म पीड़िता के परिवार को मुआवजा मिले-मण्डावी
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कांकेर के सांसद मोहन मण्डावी ने आरोप लगाया है कि उत्तरप्रदेश के हाथरस की घटना पर कांग्रेस ने सत्याग्रह किया,

कोण्डागांव । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कांकेर के सांसद मोहन मण्डावी ने आरोप लगाया है कि उत्तरप्रदेश के हाथरस की घटना पर कांग्रेस ने सत्याग्रह किया, लेकिन बस्तर इलाके में रहने वाली आदिवासी युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में कोई ठोस कदम नही उठा रही है।
श्री मण्डावी कल जारी अपने बयान में कहा कि पीड़िता के परिवार को बीस लाख का रूपये के मुआवजा के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाये। लापरवाही बरतने वाले अधिकारी को तत्काल बर्खाश्त की जाए और सभी सम्पूर्ण घटना की जांच सीबीआई से कराई जाये।
विदित हो कि धनोरा थाना क्षेत्र के अतर्गत ग्राम आढा गांव में आदिवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का घटना हुई।
पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ तिवारी ने बताया कि पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है एक आरोपी अभी फरार है।
इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा ने कल एक दिवस धरना दिया था।


