मंडल प्रबंधक ने सजगता के लिए ग्रामीण को किया पुरस्कृत
मंडल रेल प्रबंधक राहुल गौतम द्वारा आशीष साहू को सम्मानित किया गया
रायपुर। मंडल रेल प्रबंधक राहुल गौतम द्वारा आशीष साहू को सम्मानित किया गया। आशीष साहू, श्रीनगर क्षेत्र का स्थानीय निवासी ने उरकुरा डब्ल्यू आर एस के बीच कि. मी. क्रमांक - 826/3-5 अप लाइन में दिनांक 21 मई को रेल फ्रैक्चर देखा, जिसकी सूचना इन्होंने तत्काल वरि. मंडल यांत्रिक अभियंता (समन्वय) रायपुर को दिया।
पुन: इनके माध्यम से यह जानकारी वरि. मंडल परिचालन प्रबंधक, रायपुर के द्वारा अपर मंडल रेल प्रबंधक को भी दिया गया। जिसके तत्काल बाद इंजीनियरिंग कर्मचारी के द्वारा रेल फ्रैक्चर को ठीक किया गया। उनकी इसी सतर्कता एवं संरक्षा के प्रति सजगता के लिये उन्हें नगद पुरस्कार 1000/- (रूपये एक हजार) एवं प्रशस्ति पत्र देकर मंडल रेल प्रबंधक राहुल गौतम द्वारा सम्मानित किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक राहुल गौतम ने इनकी सजगता एवं सामान्य नागरिक द्वारा रेल की जानकारी केे लिए हौसला अफजाही की। इस अवसर पर तन्मय मुखोपाध्याय, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, रायपुर एवं एस. के. सेनापति, वरि. मंडल यांत्रिक अभियंता (समन्वय) रायपुर उपस्थित रहे।


