Begin typing your search above and press return to search.
मैनचेस्टर सिटी के खिलाड़ी जीसस चोटिल
मैनचेस्टर सिटी ने टीम के ब्राजीलियाई स्ट्राइकर गेब्रियल जीसस के पैर में चोट की पुष्टि की है। जीसस को इंग्लिश प्रीमियर लीग में बोर्नेमाउथ के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोट लगी थी।
लंदन। मैनचेस्टर सिटी ने टीम के ब्राजीलियाई स्ट्राइकर गेब्रियल जीसस के पैर में चोट की पुष्टि की है। जीसस को इंग्लिश प्रीमियर लीग में बोर्नेमाउथ के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोट लगी थी।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, 19 वर्षीय खिलाड़ी के पैर में फ्रेक्चर हुआ है और वह तीन माह के लिए खेल से बाहर हो सकते हैं। बोर्नेमाउथ ने एक बयान में कहा, "मैनचेस्टर सिटी ने पुष्टि की है कि जीसस प्रीमियर लीग में सोमवार रात हुए मुकाबले के दौरान चोटिल हुए थे।
इस मैच में सिटी ने 2-0 से जीत हासिल की थी।"पिछले साल पाल्मेरास क्लब से मैनचेस्टर सिटी में शामिल हुए जीसस सोमवार रात के मुकाबले में 15 मिनट बाद ही चोटिल होकर मैदान से लौट गए।
Next Story


