महिला दिवस पर की मनचले ने हरकत
गाजियाबाद में अपराध की घटनाएं आये दिन बढ़ती ही जा रही है। आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भी मनचलें अपनी हरकतों से बाज नहीं आए

गाजियाबाद। गाजियाबाद में अपराध की घटनाएं आये दिन बढ़ती ही जा रही है। आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भी मनचलें अपनी हरकतों से बाज नहीं आए।
ताजा मामला मुखर्जी पार्क बुलंदशहर रोड साईट-1 का है जहां सुबह करीब 9 बजे एक युवती ऑफिस के लिए अपने घर से रवाना हुई। रास्ते में एक मोटरसाइकिल सवार युवक ने जबरन उसे लिफ्ट का बहाना देकर मोटरसाइकिल पर बैठा लिया। युवती के मोटरसाइकिल पर बैठते ही बदमाश उससे उसका पता व मोबाइल नंबर पूछने लगा।
युवती को युवक की हरकतों पर शक हुआ उसने तुरंत युवक से मोटरसाइकिल रोकने को कहा। युवती के कहने के बाद भी बदमाश ने मोटरसाइकिल नहीं रोकी तो युवती चलती मोटरसाइकिल से कूद गई। इसके बाद बदमाश घटना स्थल से तेज रफ़्तार में फरार हो गया। गनीमत रही कि छलांग लगाते वक्त युवती को किसी भी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई।
बता दें, जिस इलाके की यह घटना है वहां किसी भी प्रकार की कोई सिक्योरिटी नहीं है, सरेआम महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की जाती है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की काफी आवश्यकता है। इसके अलावा इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए महिलाओं को भी सशक्त होना पड़ेगा तथा राह चलते वक्त किसी भी अनजान व्यक्ति से लिफ्ट न लें।


