जनशक्ति सेवा समिति ने हर्षोउल्लास से मनाया होली मिलन समारोह
जनशक्ति सेवा समिति के द्वारा सेक्टर-31 में होली मिलान समारोह का आयोजन किया गया

नोएडा। जनशक्ति सेवा समिति के द्वारा सेक्टर-31 में होली मिलान समारोह का आयोजन किया गया। समिति के मुख्य संरक्षक अनिल मिश्रा ने सभी अतिथियों व आगंतुकों का चंदन का टीका लगाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व आईएएस तनवीर जफर अली ने कहा कि एकता और भाईचारे को बनाने के लिए हम सबको सभी त्योहारों को हर्षोउल्लास के साथ मानना चाहिए। होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक एवं भजन गायन का कार्यक्रम भी था।
समिति के चेयरमैन रवि कांत मिश्रा ने कहा कि होली का त्यौहार हमें जीवन में मनमुटाव खत्म करने की सीख देता है। जिस प्रकार किसी भी बुराई से लड़ने पर अच्छाई की विजय होती है उसी प्रकार होली पर हमें अपने सारे गीले शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले लगाना चाहिए और परस्पर प्रेम भाव से होली का त्यौहार मनाना चाहिए।
इस मौके पर समिति के चेयरमैन रवि कांत मिश्राए वरिष्ठ समाजसेवी सतीश चंद्र मिश्राए पूर्व आईएएस तनवीर जफ़र अलीए रिटायर्ड इनकम टैक्स कमिश्नर जमील अहमदए मुख्य संरक्षक अनिल मिश्राए अध्यक्ष वीरेश तिवारीए महासचिव शिवलाल सिंहए कोषाध्यक्ष ध्रुव अग्रवालए नरेश प्रधानए चंद्र प्रकाश गौड़ए शैलेन्द्र बरनवालए संरक्षक एसण्पीण्गौड़ए राघव त्रिपाठीए सतेंद्र पंवारए राजेश अवानाए शशांक पंचभाईए सत्यम मिश्राए उज्जवल मिश्राए ज्योत्स्ना भट्ट सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।


