मानसरोवर यात्री विश्राम स्थल पर कांवड़ शिविर लगाएगा निगम
मानसरोवर यात्री विश्राम स्थल पर अभी भव्य इमारत भले न बन पाई हो, लेकिन नगर निगम इस स्थल को इस बार कांवड़ यात्रा के लिए प्रयोग करेगा
गाजियाबाद। मानसरोवर यात्री विश्राम स्थल पर अभी भव्य इमारत भले न बन पाई हो, लेकिन नगर निगम इस स्थल को इस बार कांवड़ यात्रा के लिए प्रयोग करेगा। नगर निगम कांवड़ यात्रियों के लिए यहां शिविर लगाएगा।
नगर आयुक्त ने निगम के सभी अधिकारियों की बैठक बुलाकर उन्हें कांवड़ यात्रा की तैयारियों की जिम्मेदारी सौंपी। नगर आयुक्त चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि दुहाई से मेरठ तिराहे तक डिवाइडर के सभी कट को बंद कराने के लिए निगम बैरिकेडिंग कराएगा।
इस मार्ग के 176 स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त कराया जाएगा। खराब लाइटों को रिपेयर कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर स्ट्रीट लाइट पोल के खुले तारों पर टेपिंग कराई जाएगी ताकि बरसात के दौरान करंट उतरने की घटनाएं न हों। उन्होंने बताया कि अर्थला के सामने कैलाश मानसरोवर यात्री विश्राम स्थल पर कांवड़ियों के लिए विश्राम शिविर लगाया जाएगा।
इसके अलावा शंभूदयाल कालेज में भी कांवड़ियों के लिए शिविर लगाया जाएगा। नगर आयुक्त ने बताया कि बैरिकेडिंग समेत तमाम तैयारियां 10 जुलाई तक पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। कांवड़ मार्ग पर सफाई के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।


