बर्फबारी के कारण मनाली-लेह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय इलाकों में हल्की बर्फबारी होने से ठंड बढ़ गई है तथा मैदानों में मौसम सुहावना रहा

शिमला। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय इलाकों में हल्की बर्फबारी होने से ठंड बढ़ गई है तथा मैदानों में मौसम सुहावना रहा।
लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग से मिली जानकारी के मुताबिक बारालाचा दर्रा में हुई ताजा बर्फबारी से मनाली-लेह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दी गई है। रोहतांग दर्रा के साथ शिंकुला, कुंजम दर्रा सहित ऊंची चोटियों सहित लाहौल के कई रिहायशी इलाकों में बर्फबारी हुई है। पिछली रात रुक-रुक कर बर्फबारी होती रही। दारचा-शिंकुला मार्ग भी शिंकुला टॉप पर बर्फबारी से अवरुद्ध हो गया है। उदयपुर-पांगी-किलाड़ सड़क पर लोहनी नाले में भूस्खलन होने से वाहनों की आवाजाही पर रोक लग गई है।
लाहौल स्पीति जिला उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुमित खिमटा ने कहा कि सर्दियों और हिमपात को मध्य नजर रखते हुए मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग तीन आधिकारिक तौर पर सात नवंबर से दारचा से सरचू तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए आधिकारिक रूप से बंद किया जाता है। उन्होंने आदेश में यह स्पष्ट किया है आगामी वर्ष 2023 की गर्मियों तक यह आदेश जारी रहेंगे।
उन्होंने यह आदेश आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 51 के प्रावधानों के तहत जनहित में जारी किए हैं । उल्लंघन होने पर एक वर्ष तक कारावास या जुर्माना या दोनों हो सकता है। किसी भी आपात स्थिति और मौसम, सड़क के बारे में अधिक जानकारी के मामले में घाटी की स्थिति और किसी भी प्राकृतिक आपदा और घटना की स्थिति में जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर सकते हैं।


