प्रबंधन के छात्रों को तनाव दूर करने के लिए योग के लिए किया प्रेरित
जीएल. बजाज संस्थान के प्रबंधन विभाग में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन सिगनिफेकेन्स ऑफ कामनेरिव वैलनेस इन कार्पोरेट वर्क लाइफ वैलेंस विषय पर आयोजित किया गया

ग्रेटर नोएडा। जीएल. बजाज संस्थान के प्रबंधन विभाग में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन सिगनिफेकेन्स ऑफ कामनेरिव वैलनेस इन कार्पोरेट वर्क लाइफ वैलेंस विषय पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रबन्ध संस्थान के डीन प्रो. डॉ. मुकुल गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया, व छात्रों को छात्र जीवन व व्यवसायिक जीवन के अन्तर तथा इनमें सामन्जस्य स्थापित करने की शिक्षा दी।
सेमिनार की मुख्य वक्ता सुमिता भदरी में प्रबंधक कम्युनिटी आउटरिच, माइंड पाइपर व रस्ती सिन्हा प्रबन्धक इनोवशन, माइन्ड पाइपर ने प्रबंधन के छात्रों को बताया के छात्र जीवन व व्यवसायिक जीवन दोनों में अन्तर होता है। जब एक छात्र प्रबंधन की शिक्षा पूरी कर व्यवसायिक जीवन में प्रवेश करता है तो उसे अनेक चुनौतियों का सामना करना पडता है, जिसके परिणाम स्वरुप उसका निजी जीवन और व्यवसायिक जीवन दोनों प्रभावित होता है और वह मानसिक रूप से परेशान हो जाता है और तनाव की स्थिति आ जाता है।
जो उसके करियर ग्रोथ को प्रभावित करता है। अत: छात्रों को अपनी निजी व व्यवसायिक जिंदगी में समानता तथा मानसिक तनाव से मुक्ति के लिए योग व ध्यान करना चाहिए, जिसमें छात्रों का मानसिक तनाव कम होगा और वे एकाग्र होकर करियर ग्रोथ पर काम कर सकेगें।
सेमिनार के अंत में प्रबंधन विभाग की प्रमुख प्रो. डॉ. दीपा गुप्ता ने वक्ताओं का आभार व्यक्त किया और छात्रों को वक्ताओं से प्रेरणा लेकर आगे बढने की सीख दी। यह सेमिनार डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय लखनऊ के इन्डक्सन कार्यक्रम के तहत प्रस्तावित है इस सेमिनार ने प्रबन्धन विभाग के समस्त छात्र और शिक्षकगण उपस्थित थे।


