युवक ने नीतीश कुमार के मंच पर फेंकी चप्पल, गिरफ्तार
बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के छात्र संगम कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के मंच की ओर आज चप्पल फेंके जाने के कारण एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गय

पटना। बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के छात्र संगम कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के मंच की ओर आज चप्पल फेंके जाने के कारण एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
पटना के गांधी मैदान के निकट बापू सभागार में आयोजित जदयू छात्र संगम कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंच पर बैठे थे तभी एक युवक ने मंच की ओर चप्पल फेंकी। हालांकि चप्पल मंच के पहले ही गिर गयी। अचानक हुयी इस घटना के बाद कुछ देर के लिये अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी।
सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान औरंगाबाद जिले के रहने वाले चंदन के रूप में की गयी है।
जदयू छात्र संगम कार्यक्रम में भाग लेने के लिये बिहार से बड़ी संख्या में छात्र आये हुये हैं। इस कार्यक्रम में श्री कुमार के अलावा पार्टी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के साथ ही कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद हैं।


