हाथियों ने युवक को कुचला,मौत
जरही/भटगांव ! सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम भरदा बजार के समीप ग्रामीणों ने एक अज्ञात लवारिश शव देखाए जिसकी सूचना वन विभाग व प्रतापपुर पुलिस को दी गई।

जरही/भटगांव ! सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम भरदा बजार के समीप ग्रामीणों ने एक अज्ञात लवारिश शव देखाए जिसकी सूचना वन विभाग व प्रतापपुर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग के टीम ने शव को शिनाख्त आसपास के ग्रामीणो से कराईए लेकिन शव का शिनाख्त नहीं हो सका। शव को हाथियो ने बुरी तरह क्षत विक्षत कर दिया है। मृतक युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है। घटना प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के बगड़ा जंगल की है।
वन विभाग से मिली जानकारी अनुसार जंगल के घिरवा सीपीटी के बगल में शव मिला है। शव आसपास के ग्रामीणो से पहचान कराई गईए लेकिन शिनाख्त नही हो सकी। घटना करीब 4 बजे कि की बताई जा रही है। शव को प्रतापपुर थाने में रखा गया है और मृत युवक की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। मौके पर वन प्रतापपुर रेंजर अनिल सिंह, मदन पाल कुशवाहा, महेन्द्र प्रसाद व प्रतापपुर पुलीस सूचना मिलते ही पहुंच कर क्षत-विक्षत शव को इक्कठा कर प्रतापपुर थाने ले गई। समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हुआ था।
गन्ने की फसलें भी रौंदी
16 की संख्या में मौजूद हाथियों ने क्षेत्र की कई एकड़ फसलो को भी रौंद डाला। बताया जा रहा है कि करीब 3 हेक्टेयर में गन्ने की खड़ी फसलो को भी नुकसान पहुंचाया है। हाथियों का दल फिलहाल प्रतापपुर आर एफ 35 में विचरण कर रहे हैं।
शिनाख्त के लिए लोगों से संपर्क किया जा रहा है-एसडीओ
प्रतापपुर एसडीओ प्रभाकर खलखों ने बताया कि जनपद में बैठक चल रहा है जहां सरपंच, सचिव आये हुये हैं यहां लोगों से चर्चा कर शव का शिनाख्त कराने की प्रक्रिया जारी है।


