ममता की कार्यशैली है तानाशाही : मुकुल राय
राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफ़ा देने वाले तृणमूल के निलंबित सदस्य मुकुल राय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल प्रमुख पर तीखे हमले करते हुए कहा कि सुश्री बनर्जी की कार्यशैली तानाशह की तरह रही है

नयी दिल्ली। राज्यसभा की सदस्यता से आज इस्तीफ़ा देने वाले तृणमूल के निलंबित सदस्य मुकुल राय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी पर तीखे हमले करते हुए कहा कि सुश्री बनर्जी की कार्यशैली तानाशाह की तरह रही है और वह हमेशा अवसरवादी राजनीति करती रही हैं।
श्री राय ने सभापति एम वेंकैया नायडू को अपना त्यागपत्र देने के बाद यहाँ पत्रकारों से कहा कि अगर सुश्री बनर्जी को धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मज़बूत करने की इतनी ही चिंता है तथा कांग्रेस उनके लिए इतनी अपरिहार्य हो गयी है तो उन्हें अपनी पार्टी का उसके साथ विलय कर लेना चाहिए ।
यह पूछे जाने पर कि उन्होंने किन कारणों से पार्टी छोडी है, श्री राय ने कहा कि उन्होंने ममता के साथ मिलकर दिसम्बर 1997 में पार्टी बनाई थी, लेकिन ममता की तानाशाही और परिवारवाद के कारण उन्हें पार्टी छोडनी पड़ी ।
उन्होंने कहा कि हर दल में परिवारवाद है केवल बंगाल में ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी ।
तृणमूल का गठन कांग्रेस का विरोध करने के लिए हुआ था और 2007 तक हम भाजपा से जुड़े रहे , लेकिन अब कांग्रेस अस्पृश्य क्यों हो गयी।


