ममता की बदले की राजनीति ने पार की सभी सीमाएं : मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी की बदले की राजनीति सभी सीमाओं को पार कर गई है

गंगारामपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी की बदले की राजनीति सभी सीमाओं को पार कर गई है।
श्री मोदी ने दक्षिण दीनाजपुर जिले के गंगारामपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सुश्री बनर्जी ने अपने भतीजे के भविष्य के लिए बंगाल के लाखों युवाओं के भविष्य काे दांव पर लगा दिया है।
उन्होंने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस की रीढ़ विधानसभा चुनावों के पहले चार चरणों में ही टूट गयी है। मुख्यमंत्री सुश्री बनर्जी और उनका भतीजा चुनाव के बाद राज्य की राजनीति में पूरी तरह से परास्त हो जायेंगे।
श्री मोदी ने कहा कि जब तक सुश्री बनर्जी उन्हें बुरा-भला नहीं कह लेती तब तक उनका दिन पूरा नहीं होता। उन्होंने कहा कि वह तृणमूल कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर जब सवाल करते हैं तो सुश्री बनर्जी उन्हें बुरा-भला कहती हैं।


