प्रधानमंत्री मोदी से मिली ममता, दिया बंगाल आने का न्योता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की

नयी दिल्ली । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
West Bengal CM @MamataOfficial calls on PM @narendramodi in New Delhi. pic.twitter.com/qxFPXTmezO
— PMO India (@PMOIndia) September 18, 2019
मोदी से मिलने प्रधानमंत्री आवास पहुंची सुश्री बनर्जी ने उन्हें पुष्पगुच्छ दिया। मोदी के दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद तृणमूल नेता की उनसे यह पहली मुलाकात है। सुश्री बनर्जी मोदी सरकार का दूसरा कार्यकाल शुरू होने के तुरंत बाद बुलायी गयी नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक में शामिल नहीं हुई थी। वह संसद सत्र से पहले सरकार द्वारा बुलायी गयी विभिन्न दलों के प्रमुखों की बैठक में भी नहीं आयी थी।
विभिन्न मुद्दों को लेकर केन्द्र सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच तनातनी चल रही है। समझा जाता है कि मुख्यमंत्री ने श्री मोदी से राज्य के विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।


