ममता ने मोदी से बिजली विधेयक पर अपना विरोध प्रकट किया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने संसद में बिजली (संशोधन) विधेयक 2020 को नए सिरे से पेश करने के केंद्र सरकार के प्रस्तावित कदम के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने शनिवार को अपना विरोध दर्ज कराया

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संसद में बिजली (संशोधन) विधेयक 2020 को नए सिरे से पेश करने के केंद्र सरकार के प्रस्तावित कदम के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने शनिवार को अपना विरोध दर्ज कराया।
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख सुश्री बनर्जी ने श्री मोदी को आज पत्र लिखकर अपने विरोध का इजहार किया। साथ ही उन्होंने श्री मोदी से अनुरोध किया कि वे विधेयक को लाने से परहेज करें और यह सुनिश्चित करें कि इस पर जल्द से जल्द व्यापक और पारदर्शी बातचीत हो।
पत्र में सुश्री बनर्जी ने कहा कि इस विधेयक को पिछले साल लाने का प्रस्ताव था, लेकिन हम में से कई लोगों ने विधेयक के मसौदे के जनविरोधी पहलुओं को रेखांकित किया था। उन्होंने कहा,“ कम से कम मैंने 12 जून, 2020 को आपको लिखे एक पत्र में विधेयक के सभी मुख्य नुकसानों के बारे में विस्तार से बताया था।”
सुश्री बनर्जी ने कहा,“ तब विधेयक पेश नहीं किया गया था और मेरा मानना है कि सभी पक्षों के साथ व्यापक विचार-विमर्श किये जाने के साथ ही अब संवेदनशील विषय पर सहमति से विचार करने के लिए पहल की जाएगी। अब, मैं स्तब्ध हूँ कि हमारे सुझाावों पर बिना कोई विचार किए इस विधेयक को लाया जा रहा है जो जनविरोधी कदम है।


