48 घंटे बाद ममता को अस्पताल से मिली छुट्टी, व्हील चेयर पर आईं नजर
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी को शुक्रवार को एसएसकेएम अस्पताल से छुट्टी मिल गई

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी को शुक्रवार को एसएसकेएम अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
एसएसकेएम अस्पताल के एक अधिकारी की ओर से जारी वक्तव्य के मुताबिक मुख्यमंत्री को करीब 48 घंटों तक निगरानी में रखने तथा उनकी ओर से छुट्टी देने के अनुरोध के बाद अस्पताल प्रशासन ने सुश्री बनर्जी को आज छुट्टी दे दी गयी।
एसएसकेएम अस्पताल के मेडिकल बोर्ड ने कहा, “ सुश्री बनर्जी की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है और दवाईयां उन पर बेहतर काम कर रही हैं। छह सदस्यीय डॉक्टरों की मेडिकल टीम ने उनके स्वास्थ्य की जांच की। हमने उनका प्लास्टर खोल दिया है और दूसरा प्लास्टर लगाया गया है। मुख्यमंत्री को स्वास्थ्य संबंधी कुछ दिशा-निर्देश जारी करने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। उन्हें एक सप्ताह के बाद दोबारा जांच कराने के लिए कहा गया है। ”
अस्पताल से छुट्टी होने के बाद मुख्यमंत्री को व्हीलचेयर पर बाहर आते हुए देखा गया। टीएमसी सुप्रीमो को बुधवार को नंदीग्राम में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद चुनाव प्रचार के दौरान चोट लग गयी थी।


