ममता ने भाजपा के सामने आत्मसमर्पण किया नहीं : अभिषेक बनर्जी
तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और सांसद अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को कहा कि पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी के हथकंड़ोे से डरकर कभी भी आत्मसमर्पण नहीं किया है

फालकाटा। तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और सांसद अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को कहा कि पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी के हथकंड़ोे से डरकर कभी भी आत्मसमर्पण नहीं किया है।
श्री बनर्जी ने यहां अलीपुरादुर जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तृणमूल ही अकेली एक ऐसी पार्टी है जो भाजपा से नहीं डरी है।
उन्हाेंने कहा कि वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मादारीहाट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यहां के चाय बागानों में काम करने वाले मजदूरों के लिए अनेक घोषणाएं की थी लेकिन किसी वादे को पूरा नहीं किया है। लेकिन सुश्री बनर्जी ने अलीपुरद्धार को एक अलग जिला घोषित कर दिया और यहां नई सड़कों का निर्माण कराया और कईं योजनाओं की शुरूआत कराई। उन्होंने लोगों के साथ जो वादे किए थे उन्हें पूरा कर दिखाया है।
उन्हाेंने 19 जनवरी को ब्रिगेड परेड रैली का जिक्र करते हुए कहा कि यह रैली पहली रैलियों से अलग होगी और इसमें अनेक राष्ट्रीय नेता अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव , एम के स्टालिन , भाजपा नेता शुत्रुध्न सिन्हा, नेशनल कांंफ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला जैसे नेता हिस्सा लेंगेें तथा भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाकर केन्द्र में एक मजबूत धर्मनिरपेक्ष सरकार की स्थापना करेंगें।
उन्हाेंने कहा कि हाल ही तीन हिन्दी भाषी राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं और इनमेंं भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है जबकि इनकी 92 प्रतिशत आबादी हिन्दू है और भाजपा अपने आपको हिन्दू धर्म का रहनुमा बताती है।


