बांग्लादेश में शेख हसीना की जीत पर ममता ने दी बधाई
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश में अगले कार्यकाल के लिए आम चुनावों में भारी जीत हासिल करने पर बधाई दी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश में अगले कार्यकाल के लिए आम चुनावों में भारी जीत हासिल करने पर बधाई दी। ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, "बांग्लादेश में आम चुनावों विजय पर शेख हसीना को हार्दिक बधाई।"
Heartiest congratulations to Sheikh Hasina Ji on the victory in the Bangladesh General Election
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 31, 2018
বাংলাদেশ জাতীয় সংসদ নির্বাচনে জয়ের জন্য শেখ হাসিনা জি কে জানাই অভিনন্দন
हसीना की सत्तारूढ़ आवामी लीग (एएल) को रविवार को 300 संसदीय सीटों पर हुए चुनाव में 288 सीटों पर जीत मिली है।
हसीना की पार्टी ने इन चुनावों में पिछले चुनावों से बेहरीन प्रदर्शन किया है और हसीना चौथी बार प्रधानमंत्री बनेंगी।
बीडीन्यूज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अगुवाई में विपक्षी गठबंधन को सात सीटें मिली है। उसने मतदान के दौरान हिंसा, धमकी व वोट में धांधली की बात कहकर फिर से मतदान की मांग की है।


