ममता बनर्जी ने फेक न्यूज़ पर दिए गए दिशानिर्देशों की कड़ी निंदा की
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘फर्जी समाचारों’ को लेकर पत्रकारों की मान्यता रद्द करने सम्बन्धी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय नये दिशानिर्देशों की कड़ी निंदा की है।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘फर्जी समाचारों’ को लेकर पत्रकारों की मान्यता रद्द करने सम्बन्धी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय नये दिशानिर्देशों की कड़ी निंदा की है।
बनर्जी ने आज यहां केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक पार्टी नियमित रूप से ‘फर्जी खबरें’ प्रसारित करती है। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट पर कहा, “ फर्जी समाचारों’ को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के दिशानिर्देश प्रेस की आजादी को बाधित करने की एक बेरहम कोशिश है और यह दर्शाती है कि सरकार ने अपना विवेक खो दिया है।
”
गौतलब है सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कल विज्ञप्ति जारी कर कहा था कि प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में फर्जी समाचारों के बढ़ते मामलों को देखते हुए मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए दिशानिर्देशों में संशोधन किया गया है।
नये दिशानिर्देशों के अनुसार फर्जी समाचार की कोई शिकायत पाये जाने पर प्रिंट मीडिया से जुड़ा मामला भारतीय प्रेस परिषद और इलेक्ट्रानिक मीडिया से सम्बन्धित मामला न्यूज ब्राडकास्टर एसोसिएशन को साैंपा जाएगा।
ये दोनों संस्थाएं यह तय करेंगी कि अमुक समाचार फर्जी है या नहीं। इन दोनों संस्थाओं को 15 दिनों में यह तय कर लेना होगा कि समाचार फर्जी है या नहीं।
एक बार शिकायत दर्ज होते ही फर्जी समाचार प्रसारित-प्रकाशित करने के आरोपी पत्रकार / संवाददाता की मान्यता समाचार के फर्जी होने की पुष्टि तक के लिए निलंबित कर दी जाएगी। मंत्रालय ने हालांकि प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप के बाद इस दिशानिर्देश को आज वापस ले लिया।


