Begin typing your search above and press return to search.
सुशासन पर ध्यान केंद्रित करें ममता बनर्जी: जगदीप धनखड़
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने आज फिर से ममता बनर्जी सरकार को शासन पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी

कोलकाता । पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने आज फिर से ममता बनर्जी सरकार को शासन पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। जगदीप धनखड़ ने कहा कि कई बार ऐसी घटनायें हुईं हैं जिन्हें देखते हुए सुशासन पर ध्यान देने की आवश्यकता है। रविवार को जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री से संविधान के अनुसार शासन सुनिश्चित करने का आग्रह किया था। जगदीप धनखड़ ने ट्वीट किया,“संविधान के अनुसार शासन सुनिश्चित करने और पुलिस और प्रशासन को राजनीतिक रूप से तटस्थ बनाने के लिए उचित समय।”
जगदीप धनखड़ ने कहा,“मुख्य सचिव और डीजीपी (पुलिस महानिदेशक), राज्य पुलिस के गैर-उत्तरदायी रुख से संविधान की भावना की अनदेखी होती है और इसके गंभीर परिणाम हैं।”
जगदीप धनखड़ ममता बनर्जी के कट्टर आलोचक हैं तथा सरकार पर प्रहार करने का कोई मौका नहीं चूकते।
Next Story


