पाकिस्तान के पीएम पर ममता बनर्जी को गर्व: पीएम मोदी
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव के 5 चरणों की समाप्ति के बाद बाकी के बचे दो चरणों के लिए राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत गला दी

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव के 5 चरणों की समाप्ति के बाद बाकी के बचे दो चरणों के लिए राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत गला दी है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पश्चिम बंगाल में रैलि में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प हमला बोलते हुए कहा कि दीदी कितनी परेशान है, उसका अंदाजा उनकी भाषा से लगाया जा सकता है। वो अब मेरे लिए पत्थरों की बात करती हैं, थप्पड़ों की बात करती हैं। मुझे तो गालियों की आदत है लेकिन बौखलाहट में दीदी देश के संविधान का भी अपमान कर रही हैं
LIVE: PM @narendramodi addresses a public meeting at Bankura, West Bengal. Dial 9345014501 to listen on mobile. #DeshKiShaanModi https://t.co/l2Ll80TeBr
— BJP (@BJP4India) May 9, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ,ममता दीदी ने पहले बंगाल को अपनी सत्ता के नशे में बर्बाद किया। अब वो बंगाल को और तबाह करने पर तुल गई हैं अपनी सत्ता जाने के डर से। उन्हें मां-माटी-मानुष की नहीं, सिर्फ और सिर्फ अपने हितों, अपनी कुर्सी, अपने रिश्तेदारों, अपने भतीजे, और अपने टोलाबाजों की परवाह है।
यहां भाजपा की रैली न हो पाए इसके लिए TMC सरकार ने पूरी शक्ति लगा दी थी।
— BJP (@BJP4India) May 9, 2019
लेकिन जिस पर आपका आशीर्वाद हो, उसे आपके बीच आने से कोई नहीं रोक सकता: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #DeshKiShaanModi pic.twitter.com/uAeZOHSAG1
दीदी कितनी परेशान है, उसका अंदाज़ा उनकी भाषा से लगाया जा सकता है।
— BJP (@BJP4India) May 9, 2019
वो अब मेरे लिए पत्थरों की बात करती हैं, थप्पड़ों की बात करती हैं।
मुझे तो गालियों की आदत है लेकिन बौखलाहट में दीदी देश के संविधान का भी अपमान कर रही हैं: पीएम #DeshKiShaanModi https://t.co/zwlIUVyR3x pic.twitter.com/vM1jzUBzlz
उन्होंने दीदी पर निशान साधते हुए कहा जब हमारे वीर सपूतों ने पाकिस्तान के आतंकियों को घर में घुसकर मारा, तो दीदी ने आतंकियों की लाशें दिखाने की मांग की। जब पूरा देश सर्जिकल स्ट्राइक डे मना रहा था, तो पश्चिम बंगाल की सरकार ने ऐसा करने से इनकार कर दिया।
दीदी अपने देश के प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री मानने के लिए तैयार नहीं हैं।
— BJP (@BJP4India) May 9, 2019
लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को, प्रधानमंत्री मानने में उन्हें गौरव का अनुभव होता है: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी #DeshKiShaanModi https://t.co/zwlIUVyR3x pic.twitter.com/4sOWJerfqo
आपके इस सेवक ने गरीबों को हर वर्ष 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की है। आयुष्मान भारत योजना से आपका इलाज भी मुफ्त में हो सकता था, लेकिन स्पीड ब्रेकर दीदी ने इस पर भी रोक लगा दी। ऐसी असंवेदनशील मानसिकता को उखाड़ फेंकना जरूरी है


