ममता बनर्जी ने लालू के बेटे की शादी पर दी शुभकामनाएं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप यादव की शादी को लेकर उन्हें शुभकामनाएं दी।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप यादव की शादी को लेकर उन्हें शुभकामनाएं दी।
ममता ने ट्वीट किया, "लालूजी को बेटे की शादी पर बधाई। आपको जमानत मिलने से भी खुश हूं। आपके परिवार को शुभकामनाएं।"
Heartiest congratulations @laluprasadrjd Lalu Ji on the happy occasion of the marriage of your son. Also happy too that you got bail. Best wishes to your family
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 11, 2018
तेजप्रताप की शादी राजद नेता चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्य के साथ हो रही है। तेजप्रताप और ऐश्वर्य की सगाई पिछले माह हुई थी और उनकी शादी शनिवार को है।
राजद नेता को चारा घोटाले के चार मामलों में दोषी करार दिया जा चुका है। हाल ही में उन्हें दुमका कोषागार मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने 14 साल जेल की सजा सुनाई थी।


