ममता बंगाल ने केंद्रीय सरकार पर जमकर बोला हमला कहा ' एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है सरकार'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियां आज केन्द्र सरकार के दबाव में काम कर रही है।

पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियां आज केन्द्र सरकार के दबाव में काम कर रही है।
ममता बनर्जी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की आज भाजपा की सरकार है तो केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे है। केंद्र सरकार विपक्ष को केंद्रीय एजेंसियों का रौब दिखा रही है।
उन्होंने ने कहा की भविष्य में जब केंद्र सरकार भाजपा की नहीं होगी तब केंद्रीय एजेंसियां आपके विरुद्ध कार्रवाई करेंगी। केन्दीय एजेंसियां भाजपा नेताओं के आवास पर जाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगी।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा छापेमारी के बढ़ते मामलों को लेकर सोमवार को केंद्र पर निशाना साधा। ममता ने कहा की 'आज आप (भाजपा) सत्ता में हैं और अपनी केंद्रीय एजेंसियों को दिखा रहे हैं। कल जब आप सत्ता में नहीं होंगे, तो ये केंद्रीय एजेंसियां आपके आवास में प्रवेश करेंगी और आपको कान पकड़कर बाहर खींच लेंगी।'
कुछ दिन पहले ममता ने इसी मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा की उनके (ममता) अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं फिरहाद हकीम और अभिषेक बनर्जी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। बनर्जी ने कहा, ''भाजपा सब को चोर बता रही है। वे इस प्रकार से अभियान चला रहे हैं जैसे तृणमूल में हम सब चोर हैं और केवल भाजपा तथा उसके नेता ही पाक साफ हैं। अगर मैं राजनीति में नहीं होती तो मैं उनकी जबानें खींच लेती।''
बता दे की बीते दिनों में घोटालों के कई आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, जो तृणमूल कांग्रेस (TMC) से जुड़े हुए हैं. बता दें कि शिक्षक भर्ती घोटाला, कोयला घोटाला, पशु तस्करी जैसे कई मामलों की सीबीआई और ईडी (CBI and ED) जांच कर रही हैं. पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी, तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल सहित कई को गिरफ्तार किया जा चुका है.


