धर्म के नाम पर गुंडागर्दी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी : ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने धर्म के नाम पर गुंडागर्दी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की आज चेतावनी दी।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने धर्म के नाम पर गुंडागर्दी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की आज चेतावनी दी। बनर्जी ने दक्षिण 24 परगना जिले के पैलान में प्रशासनिक समीक्षा बैठक में कहा, “ गुंडागर्दी बंगाल की संस्कृति नहीं है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। ”
मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को गुंडागर्दी में शामिल लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई के निर्देश दिये। उन्होंने कहा, “ कुछ गुंडे पिस्तौलों, तलवारों, हथियारों के साथ अपने सिर को कपड़े से बांधे हुए सड़क पर गुंडागर्दी कर रहे हैं। यह बंगाली संस्कृति नहीं है। हम दुर्गा, काली, सरस्वती, गणपति, लक्ष्मी और बसंती की पूजा करते हैं। हम सभी त्योहार शांति और सद्भाव के साथ मनाते हैं। हम ईद और क्रिसमस भी मनाते हैं।’’
उन्होंने कहा, “ हमने शांतिपूर्ण रैलियां निकालने की अनुमति दी है। सभी लोगों को अपने धर्म के अनुसार पूजा-अर्चना और इबादत करने की आजादी है लेकिन राम के नाम पर पिस्तौल ले जाना और राजनीति करना बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। किसी को पड़ोस में जाकर दूसरे समुदाय के किसी व्यक्ति की हत्या करने की इजाजत नहीं दी जायेगी।”


