ममता ने दी आरएसएस को चेतावनी
सांप्रदायिक हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भगवा ब्रिगेड और बीजेपी को आड़े हाथों लिया ममता बनर्जी ने आरएसएस और उससे जुड़े संगठनों को चेतावनी दी
नई दिल्ली। सांप्रदायिक हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भगवा ब्रिगेड और बीजेपी को आड़े हाथों लिया ममता बनर्जी ने आरएसएस और उससे जुड़े संगठनों को चेतावनी देते हुए कहा कि, दुर्गा पूजा और मुहर्रम के दौरान अगर सांप्रदायिक हिंसा फैलाने का कोई भी प्रयास किया गया तो वो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ममता बनर्जी ने पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान कड़े शब्दों में कहा कि आरएसएस, बजरंग दल और वीएचपी को आगामी दुर्गापूजा के दौरान राज्य में शांति भंग करने का प्रयास नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतिमा विसर्जन के दिन किसी भी संगठन को हथियारों के साथ जुलूस निकालने की मंज़ूरी नहीं दी जाएगी।
दूसरी तरफ ममता ने एक अक्तूबर को मुहर्रम के दौरान विसर्जन के अपने फैसले का बचाव करते हुए विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने विजयादशमी मनाने पर कोई रोक नहीं लगाई है।
कुछ संगठन गलत सूचना फैला रहे हैं और इसे तुष्टिकरण का नाम दे रहे हैं। ये तुष्टिकरण नहीं बल्कि प्रशासन है। ममता ने कहा कि सरकार पिछले 5 साल से दुर्गा पूजा और मुहर्रम के एक साथ होने वाले आयोजनों को बखूबी संभालती रही है। लेकिन पिछले कुछ सालों से कुछ राजनीतिक दल इस मुद्दे पर गंदी राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं।


