ममता ने की उम्मीदवारों की घोषणा
तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल से सभी 42 सीटों के वास्ते अपने उम्मीदवारों की मंगलवार को घोषणा कर दी

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल से सभी 42 सीटों के वास्ते अपने उम्मीदवारों की मंगलवार को घोषणा कर दी।
पार्टी प्रमुख एवं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने वर्ष 2014 के आम चुनाव में 35 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों को खड़ा किया था और इस बार 40 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है जो पार्टी के लिए गर्व की बात है।
उन्होंने कहा कि जाधवपुर सीट से मौजूदा सांसद सुगत बोस चुनाव नहीं लड़ेंगे ,क्योंकि उनहें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से इसकी अनुमति नहीं मिली है जहां वह प्रोफेसर हैं। संध्या रॉय भी स्वास्थ्य कारणों से चुनाव नहीं लड़ेंगी। वरिष्ठ नेता सुब्रत बक्शी और उमा सोरेन पार्टी के लिए कार्य करेंगे।
पार्टी उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है..
क्र. सं......उम्मीदवार को नाम......निर्वाचन क्षेत्र
1.............अमर राय...................दार्जिलिंग
2.............प्रवेश अधिकारी............कूच बिहार
3.............अर्पिता घोष..................बेलूरघाट
4.............मौसम बेनजीर नूर..........उत्तरी मालदा
5. ............मुज्जेम हुसैन................दक्षिण मालदा
6. ............खलिलूर रहमान............जांगीपुर
7. ............अपूर्वा सिरकार..............बेरहामपुर
8.... ..........रूपाली विश्वास ............राणाघाट
9................अपरुपा पोद्दार...............आरामबाग
10. ............वीर वाहा साेरेन..............झारग्राम
11. ............मुनमुन सेन...................आसनसोल
12. ............मिमी चक्रवर्ती...............जाधवपुर
13. ............असित मल....................बाेलपुर
14...............शताब्दी रॉय..................बीरभूम
15...............माला रॉय ...................दक्षिण कोलकाता
16...............मृगंका महतो.................पुरलिया
17................कल्याण बनर्जी..............श्रीरामपुर
18................सुदीप बंदोपाध्याय..........उत्तरी कोलकाता
19................महुआ मैत्रा ..................कृष्णानगर
20................ममता बाला ठाकुर.........बोनगांव


