ममता बनर्जी का चीन दौरा रद्द
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपना आठ दिवसीय चीन दौरा शुक्रवार को रद्द कर दिया

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपना आठ दिवसीय चीन दौरा शुक्रवार को रद्द कर दिया, क्योंकि दोनों देशों के बीच आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत उचित स्तर पर प्रस्तावित राजनीतिक बैठकें तय नहीं हो पाईं।
ममता शुक्रवार शाम चीन के लिए रवाना होने वाली थीं। उन्होंने दौरा रद्द होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया, लेकिन कहा कि उन बैठकों की पुष्टि हुए बगैर उनके चीन दौरे का कोई अर्थ नहीं था।
उन्होंने कहा, "कल तक सबकुछ ठीक था, लेकिन दुर्भाग्यवश चीनी पक्ष राजनीतिक मुलाकातों की पुष्टि नहीं कर सका।"
ममता ने ट्वीट किया, "चीन में हमारे राजदूत ने अब सूचित किया कि आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत उचित स्तर पर राजनीतिक बैठकों की पुष्टि नहीं हो सकी है। इसलिए आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत एक शिष्टमंडल के साथ मेरे चीन दौरे का कोई मतलब नहीं रह जाता।"
उन्होंने कहा, "यद्यपि हमारे राजदूत ने कार्यक्रम को सफल बनाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन भारतीय राजदूत द्वारा चीन को प्रस्तावित राजनीतिक बैठकों की अंतिम समय में पुष्टि नहीं हो पाने के कारण दुर्भाग्यवश हमें दौरा रद्द करना पड़ा।"
मुख्यमंत्री ने हालांकि आशा जाहिर की कि इस घटना का दोनों देशों के रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
उन्होंने कहा, "मैं कामना करती हूं कि आने वाले दिनों में भारत और चीन की मित्रता जारी रहेगी और दोनों देशों के हितों में यह और मजबूत होगी।"
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मार्च में बनर्जी से इस दौरे के लिए अनुरोध किया था।


