ममता बनर्जी केरल में बाढ़ से जूझ रहे लोगों को साहस देने के लिये की प्रार्थना
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केरल में बाढ़ से जूझ रहे लोगों को साहस देने के लिये प्रार्थना की है

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केरल में बाढ़ से जूझ रहे लोगों को साहस देने के लिये प्रार्थना की है।
बनर्जी ने आज ट्विटर पर लिखा,“ अकेले शब्द पर्याप्त नहीं है। फिर भी मैं केरल के सभी भाईयों और बहनों को बताना चाहती हूं कि हमारे विचार और प्रार्थनाएं आप सभी के साथ हैं। उन परिवारों के प्रति मेरी गहन संवेदनायें , जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। केरल बाढ़ से जूझ रहे लोगों को ताकत मिलें।”
Words alone are not enough. Yet I must tell all my brothers and sisters of Kerala that our thoughts and prayers are with each one of you. Condolences to those families who have lost their loved ones. Strength to those who are fighting the #KeralaFloods
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 18, 2018
केरल में 29 मई से हो रही भारी बारिश और बाढ़ से 324 लोगों की मौत हो चुकी हैं, जबकि पूरे राज्य में 82,442 लोगों को पानी के डूब में आये इलाकों से बचाया गया है।


