‘विकास’ के बाद अब ‘मामा’भी पागल हो गया#VikasKaPagalMama
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अमेरिका में जाकर मध्यप्रदेश की सड़कों की वीरगाथा सुना रहे हैं और राज्य की जर्जर सड़कों की तुलना अमेरिका की सड़कों से कर रहे हैं

मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अमेरिका में जाकर मध्यप्रदेश की सड़कों की वीरगाथा सुना रहे हैं और राज्य की जर्जर सड़कों की तुलना अमेरिका की सड़कों से कर रहे हैं...और तो और राज्य के विकास का भी खूब गुणगान कर रहे हैं। अब जब उन्होंने विकास का नाम ले ही लिया, तो कांग्रेस भला राज्य के विकास को पागल बताने से कैसे पीछे हट सकती है। इस बार तो कांग्रेस ने विकास के साथ-साथ मामा पागल है का नया नारा दे दिया।
कांग्रेस नेताओं ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने कहा किशिवराज चश्मा यहीं भूल गए या जुमलों की खुमारी उतरी नहीं? ‘विकास’ के बाद अब ‘मामा’ भी पागल हो रहे हैं।”
अरुण यादव ने शिवराज के गृह विधानसभा बुधनी की पानी से भरी सड़कों का एक वीडियो भी साझा किया, इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने बाढ़ग्रस्त सड़क की वो तस्वीर भी साझा कि, जिसमें मुख्यमंत्री चौहान को दो पुलिसकर्मी उठाए हुए हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “मामा, सरकार सड़क पर उतरेगी तभी तो जान पाएगीमध्य प्रदेश की सड़कें बेहतर हैं या वॉशिंगटन की। वैसे ऐसी सड़क तो पूरे अमेरिका में नहीं होगी।”
“शिवराज सिंह ने जब बोला कि मध्यप्रदेश की सड़कें अमेरिका से बेहतर है तो पीछे बैठे अधिकारी भी अपनी हंसी नही रोक पाए#VikasKaPagalMama “
अरुण यादव ने कहा,
“शिवराज जी ने अमेरिका का उसी की जमीं पर बद्तर सड़कों को लेकर अपमान किया है मि.ट्रम्प आप इनके विरुद्ध अपने कानूनों के तहत प्रकरण दर्ज करें।”
वहीं कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा किकोई उनकी आंखों से पट्टी उतारे, शिवराज सिंह चौहान जी आंखें खोलिए और सच का सामना कीजिए। ये है हकीकत।”
आपको बता दें कि...मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वॉशिंगटन में कहा था किजब मैं वाशिंगटन डीसी एयरपोर्ट पर उतरा और सड़क यात्रा की तो महसूस किया कि मध्य प्रदेश की सड़कें अमेरिका से अच्छी हैं। उनके इसी बयान पर उनका ट्वीटर पर भी खूब मजाक बन रहा है। कोई उन्हें फूंके बोल रहा है, तो कोई जुमलों की सरकार। इसी चुहलबाजी के बीच आज कांग्रेस ने भी मामा को पागल बता दिया...
वाशिंगटन से ज़्यादा अच्छी सड़कें मप्र में-शिवराज
— ArunYadav (@MPArunYadav) October 25, 2017
चश्मा यहीं भूल गए या जुमलों की ख़ुमारी उतरी नही?
"विकास" के बाद अब "मामा" भी पागल हो रहे है
मामा सरकार सडक पर उतरेगी तभी तो जान पाएगी मध्यप्रदेश की सड़कें बेहतर हैं या वॉशिंगटन की.
— ArunYadav (@MPArunYadav) October 25, 2017
(वैसे ..ऐसी सडक तो पूरे अमेरिका में नहीं होगी) pic.twitter.com/OiUVul4XLQ
शिवराज सिंह ने जब बोला कि मध्यप्रदेश की सड़कें अमेरिका से बेहतर है तो पीछे बैठे अधिकारी भी अपनी हंसी नही रोक पाए#VikasKaPagalMamapic.twitter.com/0e7H3ZHnTp
— ArunYadav (@MPArunYadav) October 25, 2017
शिवराज जी ने अमेरिका का उसी की जमीं पर बद्तर सड़कों को लेकर अपमान किया है मि.ट्रम्प आप इनके विरुद्ध अपने कानूनों के तहत प्रकरण दर्ज करें
— ArunYadav (@MPArunYadav) October 25, 2017
#वाशिंगटनजैसी मध्यप्रदेश की राजधानी #भोपालकी सड़कें। @ChouhanShivraj#MProadspic.twitter.com/7T4FgqfdAl
— JyotiradityaScindia (@JM_Scindia) October 25, 2017
कोई इनकी आँखों से पट्टी उतारे - @ChouhanShivrajजी आंखे खोलिये और #सचकासामनाकीजिये| ये है हकीकत। #MPRoadshttps://t.co/htQgTqSY9Dhttps://t.co/Q5Jfm139Gj
— JyotiradityaScindia (@JM_Scindia) October 25, 2017


